रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंच गई हैं। सम्मेलन में प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को बड़ी सौगातें दे सकती हैं। साथ ही सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले को 309 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों की सौगाते देंगे।बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाएं शामिल होंगी। भिलाई नगर में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में सीएम बघेल उच्च स्तरीय पुल, ग्रामीण और शहरी सड़कों, स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं तथा स्कूल-कॉलेज भवनों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।