अंबिकापुर। सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 48 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। दरअसल ग्राम चिल्माखुर्द निवासी मृतक पदुम को हत्या के आरोप में 17/05/2018 को अपर सत्र न्यायाधीश जिला बलरामपुर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद 20/05/2018 को अंबिकापुर के सेंट्रल जेल लाया गया था। जहां उसकी 4 जून को ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।वही पुलिस ने बंदी के शव को कब्जे में लेते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को मामले से अवगत किया। वही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।