अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा पार्टी के नेता जनता को लेभाने की तमाम कोशिशों में जुट गए हैं। इस बीच भाजपा में छत्तीसगढ़ में वापसी के लिए कमर कस ली है। वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी छत्तीसगढ़ के वोटर्स को लुभाने की पूरी तैयारी में हैं।









इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री फिर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले इस दौरे में पीएम नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। वहीं इस दौरान वो बस्तर में भी एक बड़ी सभा को संबोधित कर सकते हैं।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के नेताओं की हुई चर्चा में जगदलपुर और रायगढ़ के कार्यक्रमों पर सहमति बनी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 या 7 अगस्त को बस्तर पहुंच सकते हैं।

बता दें कि 7 जुलाई को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगात दी। अगर अगर पीएम अगले माह भी छत्तीसगढ़ आते हैं तो यह 30 दिन में उनका दूसरा दौरा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *