– चार दशकों से अबूझमाड़िया जनजाति की अनूठी लोक कला को बचाने और बढ़ाने में जुटे हैं बुटलूराम माथरा।
– लोक कला की धरोहरों को सहेजते हुए बुटलूराम जी ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया।
– प्रधानमंत्री जी ने बुटलूराम जी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ के प्रति योगदान की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बुटलूराम माथरा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ सरकार श्री माथरा जी के प्रयासों को बढ़ावा देगी।