प्रेस क्लब रायपुर का चुनाव संपन्न…कौन जीता कौन हारा, देखिए!


रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपर में 5 साल बाद प्रेस क्लब का चुनाव आज संपन्न हुआ, जिसके बाद मतगणना की गई, रायपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष संकल्प पैनल से बने प्रफुल्ल ठाकुर, इसके साथ ही संकल्प पैनल से संदीप शुक्ला उपाध्यक्ष, संगवारी पैनल से महासचिव वैभव शिव पांडेय, संगवारी पैनल से संयुक्त सचिव- तृप्ति सोनी की जीत हुई है। संकल्प पैनल से कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संकल्प पैनल से संयुक्त सचिव बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ। जिसमे पहली बार जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कराया गया। चुनाव में 5 पैनल से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर थे। प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला था।

मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदानकिया गया, इसके बाद मतगणना शुरू हुई।

संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 तो वही अरविंद सोनवानी को 194 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट मिले। वहीं महासचिव पद के लिए डॉ वैभव शिव पांडेय को 197 वोट मिले इस तरह संकल्प पैनल के 4 और संगवारी पैनल के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

 जानिए कौन किस पद के लिए थे मैदान में :

संगवारी पैनल
अध्यक्ष- संदीप पुराणिक
महासचिव- वैभव शिव पांडेय
कोषाध्यक्ष- स्टार जैन
संयुक्त सचिव- लक्ष्मण लेखवानी
संयुक्त सचिव- तृप्ति सोनी

संकल्प पैनल
अध्यक्ष- प्रफुल्ल ठाकुर
उपाध्यक्ष- संदीप शुक्ला
कोषाध्यक्ष- रमन हलवाई
संयुक्त सचिव- शुभम वर्मा
संयुक्त सचिव- बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी

प्रतिष्ठा पैनल
अध्यक्ष-अनिल पुसद्कर
उपाध्यक्ष- विनय घाडगे
महासचिव- महादेव तिवारी
कोषाध्यक्ष- कोरलैया( कुणाल राव)
संयुक्त सचिव- प्रदीप चंद्रवंशी
संयुक्त सचिव- रेनू नंदी

स्वतंत्र पैनल- आपका अपना पैनल
अध्यक्ष -सुकांत राजपूत
उपाध्यक्ष – अजीत परमार
महासचिव – मोहन तिवारी
कोषाध्यक्ष – कल्लू महाराज (सनत तिवारी )

प्रगतिशील पैनल
अध्यक्ष – दामू अंबाडरे
उपाध्यक्ष – मनोज नायक
महासचिव – दीपक पांडे
कोषाध्यक्ष – अनिल द्विवेदी
संयुक्त सचिव – उमेश यादव
संयुक्त सचिव – श्रवण यदु

स्वतंत्र प्रत्याशी
उपाध्यक्ष- बृजनारायण साहू
महसचिव- सुधीर तंबोली आजाद
कोषाध्यक्ष- शरनजीत तेतरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *