राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बिलासपुर में, कोनी-रतनपुर रोड चार घंटे बंद, गाड़ियां की जाएंगी डायवर्ट


बिलासपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगी और एक बजे रवाना हो जाएंगी। इस दौरान कोनी-रतनपुर रास्ता करीब चार घंटे के लिए बंद रहेगा। सकरी और पेंड्रीडीह बाइपास से गाड़ियां डायवर्ट की जाएंगी। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड से रतनपुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक राष्ट्रपति के काफिले का रिहर्सल किया गया।


भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति सुबह 10 बजे ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पहुुंचेंगी। उनकी बेटी सहित 35 लोग उनके साथ आएंगे। राष्ट्रपति के सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे। एसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार रतनपुर में उनका कुल 35 मिनट का कार्यक्रम है।

प्रेसिडेंट्स बॉडी गार्ड्स करेंगे सुरक्षा: राष्ट्रपति भारत की तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर होते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा भी खास रहती है। राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंट प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स को सौंपी गई है। इस दस्ते में मौजूद कई अधिकारी और जवान भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की स्पेशल फोर्स यूनिट से आते हैं। इनमें जितने भी जवान शामिल हैं, वे जाट, सिख और राजपूत समुदाय से आते हैं।

इस तरह होगा डायवर्सन

  • रायपुर से रतनपुर होकर कटघोरा कोरबा जाने वाले हल्के और मध्यम वाहन पेंड्रीडीह बाइपास चौक से गुंबर पेट्रोल पंप लालखदान तोरवा मोपका तिराहा होते हुए लगरा, जांजी से मोहरा सेलर डंगनिया भाड़ी जाली मार्ग से नेशनल हाइवे में प्रवेश कर आगे यात्रा करेंगे।
  • तखतपुर-कोटा से सकरी रतनपुर होकर कटघोरा कोरबा जाने वाले हल्के व मध्यम वाहन सकरी बाइपास से उसलापुर मंगला रिंग रोड रेलवे क्षेत्र तोरवा मोपका तिराहा लगरा जांजी से मोहरा सेलर डंगनिया भाड़ी जाली मार्ग से नेशनल हाइवे तक पहुंचेंगे
  • पेंड्रा केंदा मार्ग से कटघोरा कोरबा की ओर जाने वाले हल्के व मध्यम वाहन सिल्ली मोड़ से पाली होते हुए नेशनल हाइवे तक पहुंचेंगे और आगे की यात्रा करेंगे।
  • पेंड्रा केंदा मार्ग से रतनपुर होकर बिलासपुर रायपुर जांजगीर की ओर जाने वाले वाहन महामाया चौक रतनपुर से रेस्ट हाउस रोड जाली मोड़ भाड़ी सेलर जांजी से मोपका होकर शहर प्रवेश करेंगे और आगे जाने वाले वाहन तोरवा लालखदान होकर यात्रा करेंगे।

45 मिनट के लिए कोनी-रतनपुर में ट्रै​फिक रोका

राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कोनी से रतनपुर तक 25-30 गाड़ियों का काफिला रतनपुर गया। इस दौरान सुबह 10 बजे 10.45 बजे तक कोनी व रतनपुर में करीब 45 मिनट के लिए ट्रै​फिक रोका गया। इस दौरान पुलिस के जवान और लोगों के बीच बहस भी हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *