विजय बघेल का कैरियर खत्म करने की तैयारी : भगत


रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर कहा कि जल्द ही आएगी. एक्सरसाइज चल रहा है. आवेदन मंगाए गए हैं. ब्लॉक से आएंगे। वहीं परिवारवाद पर कहा कि बीजेपी केवल आरोप लगाती है, उसका पालन नहीं करती है। रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया है। यह भी परिवारवाद की श्रेणी में आता है। मामा-भांजा एकसाथ लड़ेंगे तो वह भी परिवारवाद कहलाएगा। वहीं पाटन में भूपेश बघेल vs विजय बघेल पर भगत ने कहा कि बीजेपी में किसी को भी सूली में चढ़ा देने वाले लोग है। नंदकुमार साय जब मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, तब अजीत जोगी के सामने लड़वाकर राजनीतिक सफर समाप्त कर दिए। आज विजय बघेल को सीएम के सामने लड़वाकर उनका राजनीतिक एपिसोड क्लॉज कर देंगे। ये बड़े माहिर लोग है। कब किसका राजनीतिक पत्ता काट देंगे, यह दिख रहा है। कभी ऐसी रणनीति नहीं बनती।


पाटन के प्रत्याशी विजय कपेल ने कहा कि धोखेबाज, फरेबी, झूठ बोलने वाला, शराब की नदियां बहाने वाला छत्तीसगढ़ और पाटन की धरती को कलंकित

करने वाला भूपेश बल से छत्तीसगढ़ की जनता को मुक्ति दिलाना है। भाजपा के कांकेर प्रत्याशी आशाराम नेताम ने कहा सबका पक्का मकान बने हर घर में नल हो, सबके घर में बिजली हो, सबका विकास हो यही प्राथमिकता होगी। कांग्रेस सरकार ने सब कुछ रोक दिया है। रामानुजगंज प्रत्याशी राम विचार नेताम बोले चुनाव में नहीं जनता लड़ेगी, जनता ने मन बना लिया है। हजारों हजार कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का किया आभारा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *