रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई हैं।इसी बीच आज भाजपा नेता जयराम ठाकुर का छत्तीसगढ़ दौरा है।भाजपा नेता व हिमाचल प्रदेश पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज रायपुर में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी हुंकार भरेंगे। रायपुर दौरे के लिए आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।