भिलाई। मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली के प्री-प्राइमरी छात्रों ने एक विशेष शैक्षणिक दौरे के तहत भिलाई के मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे का भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न धर्मों के मूल सिद्धांतों और परंपराओं से परिचित कराना था, जिससे उनके भीतर एकता, सहिष्णुता और आपसी सम्मान की भावना विकसित हो सके।
4 से 6 वर्ष की आयु के इन बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी शामिल हुए, जिन्होंने इस यात्रा को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह अनुभव बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक था, बल्कि उनकी जिज्ञासा और सीखने की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।
इस शैक्षणिक पहल के बारे में जानकारी मैत्री विद्या निकेतन की वाइस प्रिंसिपल डॉ. बीना सजीव ने साझा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को छोटी उम्र में ही सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का महत्व सिखाने में मदद करती हैं।