पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
खेल भावना, अनुशासन एवं एकता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अभियंता ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
दुर्ग, 20 नवंबर 2024 – केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई में सेक्टर-09 हॉस्पिटल के पास स्थित फुटबॉल मैदान में किया जा रहा है। दिनांक 20 से 22 नवंबर 2024 तक आयोजित इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कपनीज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रीजन की दस टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर के मुख्य आतिथ्य में माता सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए श्री जामुलकर ने कहा कि कंपनी द्वारा ऐसे आयोजन का उद्देश्य है कि कर्मचारी खेल के माध्यम से अपना तनाव दूर करें और नई ताजगी के साथ अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि फुटबॉल का खेल हमें सिखाता है कि कैसे मेहनत, एकजुटता एवं अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य अभियंता ने कहा कि खेल एक यात्रा, जो हर कदम पर आपको नया सीखने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान में उतरने वाले सभी खिलाड़ी विशेष होते हैं, कोई दिल जीतता है, कोई ट्रॉफी और कोई आत्मविश्वास इसलिए मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता है। खेल मैदान में हार-जीत की भावना से बढ़कर खेलभावना होना चाहिए। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य अभियंता(सी एंड टीएम) श्री के.के.भगत, प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रुप में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता कोरबा पूर्व श्री एल.एल.सूर्यवंशी, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज, श्री ए.के.लखेरा, श्री तरुण ठाकुर, अधीक्षण अभियंता सीएसपीटीसीएल श्री एस.के.भूआर्य, डीजीएम(एफ एंड ए) श्री वाय.कोसरिया मंचासीन थे। इसके साथ ही सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के समस्त कार्यपालन अभिंयता, सहायक अभियंता सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेष फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डूम्भरे द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय इस विद्युत प्रतिस्पर्धा में दस टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, अंबिकापुर, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, राजनॉदगांव क्षेत्र, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं मैनेजरों ने खेल भावना से खेल प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। दुर्ग क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 से 22 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 22 जनवरी को शाम 03 बजे सेक्टर-9 हॉस्पिटल के पास स्थित फुटबॉल मैदान, भिलाई में किया जाएगा।

आज के मैच का परिणाम
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए लीग मैच में प्रथम मैच दुर्ग रीजन एवं रायपुर सेंट्रल रीजन के बीच हुआ जिसमें रायपुर सेंट्रल 3-0 से विजयी रहा। दूसरे मैच में मड़वा रीजन ने बिलासपुर रीजन को पराजित कर 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच कोरबा पश्चिम एवं जगदलपुर के बीच 0-0 से ड्रा हो गया। चौथा मैच रायपुर रीजन एवं अंबिकापुर रीजन के बीच 01-01 गोल से ड्रा रहा। बिलासपुर एवं कोरबा पूर्व के बीच हुए मैच में बिलासपुर 2-0 से विजयी रहा। रायपुर सेंट्रल और जगदलपुर के बीच मैच तथा रायपुर रीजन एवं कोरबा पूर्व के बीच मैच 0-0 से ड्रा हो गया। प्रतियोगिता के अन्य मैच देर रात तक जारी रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *