दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची मण्डल के विभिन्न सेक्शनों के मध्य अधोसंरचना कार्य हेतु पावर ब्लॉक लिया जायेगा, जिसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
रायपुर :- 17 जनवरी 2025
दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची मण्डल के राँची-टोरी सेक्शन के मध्य पावर ब्लॉक लेकर अधोसंरचना से जुड़े कार्य किये जायेंगे। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ गाडियाँ प्रभावित रहेगी | जिसका विवरण नीचे दिया गया है ।
*रद्द होने वाली गाडियां :-*
1. दिनांक 19 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 20 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-*
1. दिनांक 25 जनवरी 2025 को मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13525 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग होकर सूरत जाएगी ।
2. दिनांक 21 एवं 28 जनवरी 2025 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग होकर सिकंदराबाद जाएगी ।