सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए निकले एक मतदान कर्मी की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई में मतदान कर्मी घायल हो गया, मारपीट के बाद घायल मतदान कर्मी के पूत्र ने भटगांव थाने में अपने पिता को लाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोहागपुर गांव के निवासी शिक्षक ठाकुर प्रसाद को 17 नवंबर के दिन प्रतापपुर के मतदान केंद्र में ड्यूटी लगायी गयी थी। जहा मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मी ठाकुर की तबियत बिगड़ गई, जिसे मतदान टीम के द्वारा प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। ऐसे में मतदान कर्मी शाम को अपने घर के लिए अस्पताल से जरही के लिए रवाना हो गया और रात होने की वजह से जरही खेल परिसर के पास आराम करने लगा। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगो ने बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया। दूसरे दिन परिजनो को जानकारी मिलने के बाद उन्हें घर लाया गया, ऐसे में पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।