भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र की बीजेपी सरकार खासकर पीएम नरेंद्र मोदी पर अदाणी मामले को लेकर हमले को लेकर बयान पर सियासत जारी है। राहुल के साथ ही साथ पूरी कांग्रेस पार्टी अदाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार हमलावर है। सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधने के बाद भी मोदी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले को लेकर पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। सिंधिया ने राहुल गांधी पर अब तक का सबसे करारा हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है कि अब आप सिर्फ एक ट्रोल तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए तीन सवाल भी पूछे हैं।








ट्विटर पर लिखा है कि आप अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते हैं। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से दूसरा सवाल कोर्ट को लेकर पूछा कि हमेशा अदालत पर कांग्रेस ने उंगली क्यों उठाएं और तीसरा सवाल कानून व्यवस्था को लेकर पूछा कि आपके लिए नियम अलग क्यों? आप खुद को फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं क्या? आप अहंकार से इस कदर ग्रस्त है शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ के परे है। पिछले दिनों भी कांग्रेस के नेता जयराम रमेश से सिंधिया की ट्विटर वॉर सामने आयी थी।