छत्तीसगढ़ में आज एक ओर प्रियंका गांधी भिलाई में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होने आ रही हैं. तो दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भव्य सभा को संबोधित करेंगी।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सिविक सेंटर भिलाई में होंगी। वहीं भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में रहेंगी। एक-दूसरे के खिलाफ तल्ख राजनीतिक टिप्पणियों के लिए चर्चित दोनों ही नेत्रियां महज 15 किलोमीटर की दूरी पर जनसभा भी करेंगी। ऐसे में दोनों ही नेत्रियों के एक-दूसरे के खिलाफ बड़े बयानों के साथ जिले में राजनीतिक गहमागहमी तय है।