कोरबा।जिले से आत्महत्या की खबर सामने आई है। यहां एक पुलिस जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी लाश निर्वाचन शाखा के वेयरहाउस में मिली है। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। इसके अलावा घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में पुलिस जवान की लाश मिली। मृतक आरक्षक का नाम ललित सोनवानी है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पाली थाना में सिविल लाइन में आरक्षक तैनात था। सुरक्षा के लिए आरक्षक ललित सोनवानी को वेयरहाउस में तैनात किया गया था। इसके अलावा अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।