पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए जा रही पुलिस की बस ने बाइक सवारों को कुचला, 2 युवकों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर


रायगढ़।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए रायगढ़ से पुलिस कर्मियों को बिलासपुर लेकर जा रही बस बाइक सवार को कुचला। हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर है. यह दुर्घटना खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली की हैं।जानकारी के अनुसार आगामी 30 सितंबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल बस में सवार होकर जा रहे थे।
बुधवार को पुलिस लाइन से सरकारी पुलिस बस करीब 22 पुलिसकर्मियों को लेकर बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस रायगढ़ बिलासपुर नेशनल हाइवे 49 के बरगढ़ -पतरापाली क्षेत्र में शाम करीब 6 :30 बजे पहुंची थी। तभी सक्ति की ओर से तेज रफ्तार बाइक के चालक बैजनाथ कंवर पिता गुमान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अरहटपुर थाना बालोद जिला जांजगीर चांपा अपने दो अन्य साथी टीकाराम कुर्मी और रवि कुमार यादव के साथ रायगढ़ की ओर आ रहा था। पुलिसकर्मियों के बताए अनुसार बाइक सवार स्कार्पियों को ओव्हर टेक करने के दौरान बस के साइड से टकरा गई। जहां तेज आवाज से बस में बैठे पुलिस कर्मी किसी हादसे की आशंका से सहम गए। जब बस से उतर कर देखे तब बस और बाइक में भिड़ंत हुई थी। बाइक की गति अधिक होने से बेकाबू हो गई औरचालक का नियंत्रण छूट गया। जिससे वह दुर्घटना का शिकार होकर लहूलुहान होकर अचेत हो गया। जबकि उसके दो साथी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। जिन्हें बस में सवार पुलिसकर्मियों ने डायल 112 व अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए इलाज के लिए खरसिया अस्पताल भेजा। घटनाक्रम की सुचना लगते ही खरसिया एसडीओपी मौके पर दल बल के साथ पहुंचें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *