जादू टोना के शक मे जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुकमा :- सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दोरनापाल निशांत पाठक के पर्यवेक्षण में थाना पोलमपल्ली अंतर्गत ग्राम गोडेलगुड़ा में घटित जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में सम्मिलित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।









विदित हो को मामले में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 15/04/25 को इसके पिता कुहराम आयता पर जादू टोना करके परेशान करने का आरोप लगाते हुए मीटिंग करके ग्राम गोडेलगुड़ा निवासी माड़वी राजू, पोडियम लखमा, दिरदो देवा, मड़कम भीमा, दिरदो महेश, माड़वी सोमा , माड़वी देवा, दिरदो हूँगा, माड़वी रामा, माड़वी हड़मा, माड़वी सन्ना द्वारा एक राय होकर हत्या करने का योजना बना कर जबरन इसके घर मे घुसकर इसके पिता के साथ ईंट, लात घुसा से मारपीट कर हत्या कर,शव को खाट में जंगल ले गए। बीच बचाव करने पर घर के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई एवम रिपोर्ट करने पर गाँव से भगाने की धमकी दी गई कि रिपोर्ट पर तत्काल थाना पोलमपल्ली में अपराध क्रमांक 03/ 25 धारा 103(2), 238, 332(क), 351(3), 190, 191 भारतीय न्याय संहिता एवं 4, 5 छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 दर्ज कर तत्काल मामले की जानकारी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गईं,पुलिस अधीक्षक किरण। चव्हाण द्वारा मामले की गम्भीरता के मद्देनजर साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन एवम आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया जिसके पालन में फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यों को जब्त किया गया,मृतक का शव राख बरामद कर फारेंसिक जाँच उपरांत शव पोस्टमार्टम हेतु सी.एच.सी. दोरनापाल भेजा गया , इसी दौरान पुलिस की अन्य टीम द्वारा मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गाँव में घेराबंदी का पकड़ा गया सभी आरोपियों से पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए मृतक पर जादू टोना का आरोप लगाकर एक राय होकर सभी ने मिलकर मारपीट कर हत्याकर शव को जंगल मे ले जाकर जला देना बताये ,आरोपियो से महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना दोरनापाल से निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी दोरनापाल, सउनि. वासुदेव शर्मा, आर. 440 मनोज कुमार, थाना पोलमपल्ली से उप निरीक्षक मंगलूराम सोढ़ी, सउनि. हीरासाय सिदार, सउनि. मनोज यादव, प्र.आर. 523 तुलाराम बघेल, आर. 882 पुनेम जोगा, आर. 106 मड़कम सोमा, आर. 308 नरेन्द्र ध्रुव, आर. 1391 शेख उस्मान ने विशेष भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *