रायपुर । चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के प्रचार के लिए पांच नवंबर की शाम पांच बजे समय निर्धारित किया है।आखिरी दिन भाजपा की ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी सभा लेने के लिए मोर्च पर हैं। वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आखिरी दिन चुनावी सभा से गायब है।सूत्र के अनुसार आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कोई सभा नहीं है। चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी ईडी द्वारा 508 करोड़ के मामले में आरोप लगाया गया है।
दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले
शनिवार को दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा- “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी.” प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे कहा कि देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें हमेशा बड़े फैसले लेने की ताकत देता है।