Mann ki baat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड (Mann ki Baat 100th Episode) में लोगों से चर्चा करेंगे. इसे लेकर बीजेपी ने देशभर में तैयारी करके रखी है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे मन की बात (Mann ki Baat) करेंगे. छत्तीसगढ़ में 10 हजारों जगहों पर 10 लाख से ज्यादा लोग ‘मन की बात’ कार्यकम सुनेंगे. जिससे ये 100वां एपिसोड ऐतेहासिक बनेगा. कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल, रविवार, सुबह 11 बजे होगा.मन की बात का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ था. जो कि 52 बोली भाषाओं, 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है. इस कार्यक्रम में अमेरिका में बराक ओबामा ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने भारत की जनता के पत्रों का उत्तर दिया, देश की उपलब्धि, नवाचार, संस्कृति पर्यावरण, समाज सुधारक के विषय को लेकर चर्चा करते हैं.
मिलेट्स, पर्यावरण, कोरोना जैसे संकट के समय मे भी पीएम ने लोगों का मनोबल बढाया. इतना ही नहीं पर्यटन, पर्यावरण सरंक्षण, अमृत सरोवर, स्वच्छ भारत अभियान, हर घर तिरंगा अभियान जैसे सारे विषय मन की बात में पीएम लेकर आते हैं.बता दें कि इस एपिसोड को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार 100 का स्मारक सिक्का भी जारी करेगी. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. मन की बात सुनने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर बूथ पर मुख्य अतिथि का चयन किया गया है. एपिसोड प्रसारित होने के बाद कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को शॉल और श्रीफल समेत प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.






