जगदलपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले के दौरे पर है। पीएम मोदी जगदलपुर पहुंच चुके हैं। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर पहुंचकर दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं. थोड़ी देर बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तरवासियों को देंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में लालबाग मैदान में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।