PM Kisan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा आपके अकाउंट में आए तो आपको कुछ काम जल्द निपटा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को आर्थिक सहायत देती है. इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रकम तीन किस्त में 2000-2000 रुपये करके आते हैं.
ये रकम खेती में मदद के लिए दी जाती है. अभी तक इस योजना के तहत 13वीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से जारी की जा चुकी है. सरकार ने इस योजना के तहत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो आपका पैसा अटक जाएगा. इसके साथ कुछ और काम भी आपको करने की आवश्यता होगी, वरना आपको पीएम किसान योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं कौन-कौन से ये काम हैं.
अगर आपने आवेदन के दौरान सही जानकारी नहीं दी है तो भी आपका पैसा अटक सकता है. इसके अलावा आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक नहीं होने पर भी पैसा नहीं मिलेगा
पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर गलत देने पर भी आपके किस्त का पैसा रुक जाएगा. वहीं अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो भी पैसा नहीं मिलेगा.