कृपया ध्यान दें : सभी बैंक यूजर्स फटाफट निपटा लें जरूरी कार्य, 9 दिनों की होगी लंबी छुट्टी, जानें वजह


सभी बैंक यूजर्स के लिए बड़ी  खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 9 से  29 जुलाई  के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर।UPI के द्वारा भी आप पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वही पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं।


देखें लिस्ट 

  1. 9 जुलाई रविवार
  2. 11 जुलाई 2023 – गुरुवार – केर पूजा – त्रिपुरा
  3. 13 जुलाई 2023 – गुरुवार – भानु जयंती – सिक्किम
  4. 16 जुलाई रविवार
  5. 17 जुलाई 2023 – सोमवार – यू टिरोट सिंग डे – मेघालय
  6. 21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
  7. 22 जुलाई 2023 – शनिवार – चौथा शनिवार – सभी राज्यों में
  8. 23 जुलाई रविवार
  9. 29 जुलाई 2023 – शनिवार – मुहर्रम – अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची में मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे। लगभग सभी राज्यों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *