8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए प्रदेश के इन दो जिलों में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई…


रायपुर। निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे, स्थान-जनपद पंचायत सभाकक्ष सारंगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें दो नियोजक के माध्यम से लगभग 325 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मे.वेदांता स्किल स्कूल बालको, कोरबा में वेल्डर एवं फिटर में पुरूष वर्गो के लिए 50-50 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8 एवं 10 वीं उत्तीर्ण जरूरी है। इसी तरह होटल प्रबंधन में 10 वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए 50 पद, सिलाई मशीन ऑपरेटर में 8 वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए 50 पद, इलेक्ट्रीशियन में 10 वीं उत्तीर्ण पुरूष वर्ग के लिए 50 पद एवं सोलर टेक्नीशियन में आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष वर्ग के लिए 50 पद रिक्त है। इसी तरह मे.शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड रायपुर में सेल्स ऑफिसर 25 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 एवं 12 वीं उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 22 से 35 वर्ष के बीच है, जिसका कार्यक्षेत्र खरसिया, सक्ती, डभरा, चंद्रपुर है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला प्रशासन द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष सारंगढ़ में 28 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे किया गया है। योग्यताधारी युवक – युवतियां समस्त प्रमाण पत्र के ओरिजनल दस्तावेजों के साथ इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। नियोक्ता कंपनी वेदांता कोरबा द्वारा इस कैंप में वेल्डर और सिलाई मशीन ऑपरेटर पद के लिए योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। फिटर, होटल प्रबंधन और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। सोलर टेक्नीशियन पद के लिए योग्यता आईटीआई होना चाहिए। इन सभी पदों के लिए प्रतिमाह वेतनमान दस हजार से 12 हजार होगा। रायपुर के नियोक्ता कंपनी द्वारा सेल्स ऑफिसर पद के लिए योग्यता 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए। प्रतिमाह वेतनमान 10000 से 14000 प्रतिमाह होगा। इसके लिए आयु सीमा 22 से 35 वर्ष होनी चाहिए। सेल्स ऑफिसर का कार्य क्षेत्र खरसिया, सक्ती, डभरा और चंद्रपुर होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *