रायपुर: राजधानी रायपुर में रहने वाले लोगों के लिए जरुरी खबर सामने आ रही है. अगर राजधानी वासी आज 12 जून को अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाने का सोच रहे हैं तो ये सूचना आपके लिए है. दरसला आज राजधानी रायपुर स्थित सभी पेट्रोल पंप दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रहेंगे. रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन यह फैसला लिया है.
दरअसल, पेट्रोल पंप बंद कर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के एक सदस्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बताया जा रहा है कि उनके श्रद्धांजलि सभा के दौरान दोपहर एक बजे से 3 बजे तक बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद पेट्रोल पंप तीन बजे के बाद फिर खुल जाएंगे.