Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत का सिलसिला जारी है. कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. देश में राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार पेट्रोल-डीजल में बदलाव मई 2022 में हुआ था. उस दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी.
कच्चा तेल भी अस्थिर बना हुआ है और 85 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.75 डॉलर प्रति बैरल पर है. हाल ही में कच्चा तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस ने उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद कीमतों में उछाल देखने को मिला था.