भिलाई-स्टूडेंटों की पहली पसंद बीकॉम व बी सी ए के कोर्स कॉलेज में स्टील सिटी के रुआबाधा भिलाई सेंट थॉमस कॉलेज में प्रथम लिस्ट शनिवार को जारी किया जा चुका है जिसका प्रवेश बस6 तारीख तक लेना है इसके बाद द्वितीय लिस्ट 7 तारीख को जारी किया जाएगा फर्स्ट ईयर के छात्रों का रुझान ज्यादातर बीकॉम, बीसीए, बी बी ए, बीएससी, बा बी ए, मैं ज्यादा देखा जा रहा है द्वितीय लिस्ट 7 तारीख को जारी किया जाएगा सन थॉमस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ए ग्रेड की पढ़ाई की जाती है साथ ही साथ उनका पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी किया जाता है एवं डिग्री कंप्लीट होने पर उन्हें प्लेसमेंट की भी सुविधा दी जाती है यह जानकारी सन थॉमस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एम जी रोईमोन ने बताया उच्च क्वालिफाइड लेक्चर ( फैकेल्टी) बच्चों का अध्ययन करते हैं