पवन खेड़ा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पोस्टर किया जारी, जिसमें लिखा हुआ है कि, “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा


रायपुर: एआईसीसी कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर जारी किया। जिसमें लिखा हुआ है कि, “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा.अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया और भाजपा पर जमकर हमला बोला.


उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी राहत को रेवड़ी कहते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को राहत दी है। पीएम नरेंद्र मोदी अडानी को राहत देते हैं।एआईसीसी कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, छग में भाजपा सरकार बनी तो धान खरीदी नहीं होगी, भाजपा की प्राथमिकता में तो अडाणी शामिल हैं। वे धान खरीदी जैसे कामों पर क्यों ध्यान देंगे।

ईडी की लगातार छापेमारी के चलते पवन खेड़ा ने कहा कि, ईडी छत्तीसगढ़ में मकान बनवाने की कोशिश में है। हम किसान, आदिवासी, गरीब, मध्यम…सबका स्थान हमारे दिल में रखते हैं। लेकिन भाजपा सिर्फ अडानी का सोचती है।

संविदा कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने के नाम पर पवन खेड़ा ने कहा कि, कुछ लोगों को नियमित किया गया है। और कुछ का 27 प्रतिशत वेतन भी बढ़ाया गया है।

कांग्रेस हमेशा जनता को जोड़ने की कोशिश करती है। लेकिन भाजपा धर्म का कार्ड खेलकर आपको और हमको तोड़ना चाहती है। यह गरीब का भला नहीं करना चाहते…जहां संवाद से काम चलता हो, वहां यह विवाद खड़ा करते हैं। इसलिए आइए हम सब मिलकर 2024 में एक अच्छी और नई सरकार देने का संकल्प लेते हैं। क्योंकि पंजा दबाएंगे तो हर वर्ग को राहत मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *