हावड़ा से रायपुर आने वाले यात्री ध्यान दें , इस कारण ट्रेनें रहेंगी प्रभावित


रायपुर : हावड़ा से रायपुर आने यात्री ध्यान दें दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के सांतरागाक्षी स्टेशन में ओवर ब्रिज का लांचिग का काम रविवार 11 जून को किया जा रहा है। इस वजह से आज हावड़ा से रायपुर आने वाली ट्रेन प्रभावित रहेगी।


-रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस दो घंटे देरी रवाना होगी।

हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट और हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी रवाना होगी।

संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लाक, एक ट्रेन रद-दो देरी से होगी रवाना

वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेकर रेलवे प्रशासन ट्रैक मशीन का काम कराने जा रही है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली एक ट्रेन रद की गई है जबकि दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी।रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 12, 14 और 17 जून को ट्रेन नंबर 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के मध्य रद रहेगी जबकि ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस पांच घंटे और 13 जून को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *