रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रायपुर से निकल कर आ रही है। रायपुर के अभनपुर में मोहन ढाबा के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बस और मारुति वैन में जोरदार भिड़ंत हो गयी है। जगदलपुर से रायपुर आ रही कांकेर रोडवेज की बस ने वैन को टक्कर मार दी है। जोरदार टक्कर मारने के बाद बस और वैन दोनों नाले जा में गिरी।वैन में सवार महिला, पुरुष और दो बच्चियों को आई गंभीर चोटे आयी है। बस में सवार सवारी भी चोटिल हुए है। सभी को मेकाहारा रिफर किया जा रहा है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंचे। घटना अभनपुर थाना इलाके का है।