श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन


भिलाई – श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ बोगी इस्कॉन मंदिर के श्री श्याम आनंद प्रभु जी संस्कार शर्मा विक्रांत मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अर्चना झा तथा महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान करके किया गया मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ बोगी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अखंड भारत के गरिमा में इतिहास के विषय में विस्तार से बताया वर्तमान समय में भारतीय मूल के व्यक्तियों द्वारा विश्व स्तर पर प्राप्त किए गए स्थानों की चर्चा की गई ऋषि सुनक सुंदर पिचाई सत्यम नडेला इंदिरा नुई कमलाहेरीस सुनीता विलियम्स अनेक लोगों की उपलब्धियां को बताया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा भारत के गौरवशाली इतिहास की ओर का ध्यान आकर्षित किया युवाओं को आहवन किया कि वह भारत की इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा सही दिशा में प्रयोग करते हुए देश को गौरवांवित करने का प्रयास करना चाहिए अखंड भारत संकल्प दिवस विभाजन विधि का स्मृति दिवस के अवसर पर श्री विक्रांत मिश्रा जी ने अपनी संस्था विवेकानंद युथ सर्किल नामक संस्था की जानकारी दी और युवाओं से कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता के लिए हमेशा प्रयासरत रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी वर्मा के द्वारा किया गया तथा साथ ही कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी, तथा अन्य प्राध्यापकगण डॉ जयश्री वाकणकर, डॉ. मालती साहू, डॉ सुषमा दुबे, डॉ सीमा द्विवेदी सुमिता सिंह, सुधा मिश्रा, राजलक्ष्मी, तनुश्री चक्रवर्ती पद्माश्री, गगन भनोट, रीमा सिंह का विशेष सहयोग कार्यक्रम में रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *