उदयपुर। Parineeti-Raghav Wedding : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए आज का दिन बेहद खास है. इनके परिजनों और चाहनेवालों के लिए आज सबसे बडी खुशी का मौका है. जिस पल का इन्हें इंतजार रहे थे वो पल आखिरकार आ ही गई है। क्योंकि सगाई के 4 महीने बाद आज राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर में इस हाईप्रोफाइल शादी की शानदार तैयारियां की गई हैं. रिश्तेदार शादी में शामिल होने वाले बहुत से मेहमान उदयपुर पहुंच चुके हैं. तो काफी लोग आज दिन में पहुंचने वाले हैं. जिनमें बॉलीवुड के सितारे, राजनीतिक हस्तियां, दोस्तों और तमाम मेहमानों की मौजूदगी में राघव और परिणीति धूमधाम से शादी के सात फेरे लेंगे।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नवराज हंस ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ और ‘दिल चोरी’ जैसे गाना गाते नजर आ रहे हैं और परिवार के लोग जमकर नाच रहे हैं। परिणीति और राघव की शादी के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। रविवार को परिणीति अपने दूल्हे राघव के लिए दुल्हन बनेंगी। कपल उदयपुर में पिछोला झील के बीच एक शादी के बंधन में बांध जायेंगे।