रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण सुनने लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अमलेश्वर दुर्ग के बाद अब गंडई की धरा में शिवमहापुराण 18 जून से होने जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है। यहां भी लाखों की संख्या में भक्तगण शिव महापुराण सुनने पहुंचने वाले हैं। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों उपाय वाले बाबा के नाम से फेमस होते जा रहे हैं। और लोग उन्हें उनके बताये उपाय के चलते ही सुनने आते हैं। भक्तों का मानना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कम से कम सुनाते हैं। उपाय ज्यादा बताते हैं। और उन उपायों से लोगों का कल्याण ही हो रहा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के उपायों में बेलपत्र चढ़ाना और उसे औषधी के रूप में उपयोग करना। पशुपतिनाथ का व्रत करना, एक लोटा जल चढ़ाना, पांच बार पंडाल में बैठकर शिवमहापुराण सुनना शामिल है।
वाले दिनों छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में पंडित प्रदीप शिवमहापुराण का वाचन करने वाले हैं। 12 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक ग्राम पोंड चम्पारण में शिवपुराण महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजक श्री शंभू सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी पोंड रहने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए हाल में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया है। वहीं खबर आ रही है। 23 मार्च 2025 से भरेंगाभाठा में शिवमहापुराण आयोजित होने जा रही है।