Panchang 25 July 2024: गुरुवार 25 जुलाई 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल


Panchang 25 July 2024: पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 25 जुलाई 2024 दिन गुरुवार श्रावण माह, कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।


सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2081
शक संवत-1946
सम्वत्सर-पिंगल
दिशाशूल-दक्षिण
ऋतु-वर्षा
नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपदा
योग-शोभन
करण-कौलव
चंद्रराशि-कुंभ
सूर्यराशि-कर्क

राहुकाल

दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक

विशेष

मौना पंचमी, नाग मरूस्थले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *