दर्दनाक! जिस बच्ची का मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार, हादसे में उसी बच्ची की हुई मौत, धड़ से अलग हुआ सिर, 20 से ज्यादा घायल


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा एक मालवाहक वाहन बुधवार को गौरेला-अमरकंटक मार्ग पर सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भयावह दुर्घटना में 6 माह की मासूम बच्ची तान्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 20 से 22 लोग घायल हो गए हैं।













जिस बच्ची की मौत हुई उसी बच्ची का मुंडन संस्कार कराकर पूरा परिवार लौट रहा था। वही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा उस समय हुआ जब गौरेला के सिंगल टोला निवासी परिवार के सदस्य अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। सभी यात्री एक मालवाहक पिकअप वाहन में सवार थे, जो सामान्यतः सामान ढोने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे ही वाहन सिद्ध बाबा के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन ने 3 से 4 पलटे खाए, जिससे उसमें सवार सभी लोग इधर-उधर जा गिरे। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोगों ने 112 व 108 नंबर डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *