रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे आरंग के ग्राम गुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहां एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक और ट्रक में जोरदार भिडंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक आरंग से समोदा जा रहा था, इस दौरान खरोरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से आमने सामने भिडंत हो गई, हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसा इतना भयानक की युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश ने पुलिस जुट गई है। मृतक का नाम पंकज ध्रुव पिता कैलाश ध्रुव ग्राम समोदा निवासी है।