रायपुर। रफ्तार का कहर और मौत,राजधानी रायपुर में तेज़ रफ़्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बस से उतरकर खड़े एक युवक को तकार मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया। युवको टक्कर मारने के बाद कार चालक ने एक वहीं मौजूद एक ऑटो को भी ठोकर मार दी। इससे ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालाक के नशे में होने की आशंका जताई है।