हमारी मेहनत, कार्य कुशलता, प्रबंधन क्षमता की चर्चा हर जगह होती है : किरण देव


भाजपा ने पूरे चुनाव में बहुत मेहनत की है, परिणाम आशातीत ही निकलेगा : शिवरतन शर्मा


रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एक बार फिर यह अटूट विश्वास व्यक्त किया है कि देश की जो भावना मोदी के साथ जुड़ी है, वह अभूतपूर्व है और हम जन सहयोग से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे, यह तय है। किरण देव शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आहूत बैठक को संबोधित कर रहे थे। विदित रहे, किरण देव के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरत वर्मा एवं जगदीश रामू रोहरा की उपस्थिति में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, प्रभारी की बैठक रखी गई थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि हमारी मेहनत, कार्य कुशलता, प्रबंधन क्षमता अद्भुत है। इसकी चर्चा सभी जगह होती है। यह अन्य राज्यों में प्रचार के लिए जब छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता गए तो झारखंड और ओड़िशा के नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर कही। प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने माइक्रो लेवल तक जनता के बीच जाकर कार्य किया और रात 2 बजे तक चुनाव प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। हम इसी विश्वास के साथ मोदी का हाथ मजबूत करने छत्तीसगढ़ की सभी सीटे जीतेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा भाजपा ने पूरे चुनाव में बहुत मेहनत की है, लेकिन मतगणना भी चुनाव प्रबंधन का ही हिस्सा है। कई बार कुछ नतीजे बहुत नजदीकी होते हैं। हमें स्पष्ट ध्यान रखना है कि कोई तकनीकी गलती न हो। गणना की सूक्ष्म मॉनीटरिंग के लिए विधानसभा के प्रभारी भी बनाए जाने चाहिए। शर्मा ने मतगणना की तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की निगरानी करने में सन्नद्ध रहें। मतगणना अभिकर्ता सरपंच, उप-सरपंच, वार्ड मेंबर नगर निगम पार्षद हो सकते हैं। प्रत्येक काउंटिंग टेबल हेतु एक मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकती है। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति लोकसभा अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के द्वारा प्रारूप-18 पर हस्ताक्षर कर रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करने से ही की जा सकेगी। सादे कागज पर आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। मतगणना अभिकर्ता द्वारा आधार कार्ड की प्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटो देय होंगे। प्रारूप-18 पर मतगणना अभिकर्ता के भी हस्ताक्षर आवश्यक हैं। प्रारूप 18 में आवेदन की दो प्रति बनाई जाएगी एक प्रति लोकसभा अभ्यर्थी के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए निर्धारित तिथि से 3 दिन पहले अर्थात 31/05/2024 को शाम 5:00 बजे तक भेजना आवश्यक है। प्रारूप-18 प्राप्त होने पर रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना अभिकर्ता को फोटो पहचान पत्र जारी किया जावेगा। दूसरी प्रति मतगणना अभिकर्ता के द्वारा मतगणना स्थल पर पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर को उपरोक्त फोटो पहचान पत्र के साथ मतगणना प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व देना होगा तभी वह मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा। (सहूलियत के लिए आधार कार्ड साथ रखें) केवल रिटर्निंग ऑफिसर, लोक सभा अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता ही सभी टेबल में घूम सकते हैं अन्य कोई भी नहीं।

भाजपा महामंत्री संगठन पवन साय ने क्लस्टर प्रभारियों से तैयारियो को लेकर समीक्षा की।

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शर्मा ने कहा कि मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना अभिकर्ता को 1 घंटे पूर्व 7 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना अति आवश्यक है। सर्वप्रथम ईवीएम की सील चेक करना आवश्यक है। ईवीएम के सीरियल नंबर का मिलान किया जाना है। प्रत्येक राउंड में कम से कम एक बार ईवीएम के मतों की वीवीपैट से निकली पर्ची से मिलान करवाएं। ईवीएम मशीन में दर्शित हो रही मतगणना व बूथवार वोट की जानकारी एवं अपडेट सूची प्राप्त करें। प्रत्येक राउंड की गणना के पश्चात गिने हुए मतों की जानकारी अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता को दें। मतगणना से पूर्व मतगणना एजेंट का प्रशिक्षण अनिवार्य है इसे 4 जून से कम से कम 2 दिन पूर्व अर्थात 2 जून को पूर्ण किया जाना है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामू रोहरा ने किया वह आभार प्रदर्शन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान बैठक में बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, राजनांदगांव क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, लखन लाल साहू,  प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, विधायक विक्रम उसेंडी, रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, रजनीश सिंह, चंपा देवी पावले, रामकुमार भट्ट सहित जिला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *