भिलाई। कॉमर्स की अग्रणी संस्था डॉक्टर संतोष राय इंडस इंस्टीट्यूट मैं कॉमर्स के छात्र-छात्राओं एवं बालकों के लिए निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 196 जोनल मार्केट सेक्टर 10 स्थित संस्था डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट मैं दिनांक 19 मई शाम 5:30 बजे किया गया है साथ ही पर्सनल काउंसलिंग शाम 7:00 से 8:00 तक आयोजित की गई है सेमिनार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ संतोष राय ने बताया कि कॉमर्स लेकर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में क्या संभावनाएं हैं इसे लेकर विशेषज्ञों द्वारा इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शित किया जाएगा सेमिनार में छात्र-छात्राएं अपने बालकों के साथ उपस्थित हो सकेंगे साथ ही छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक विशेषज्ञों से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं यह सेमिनार पूर्णता निशुल्क है सेमिनार के बारे में अधिक जानकारी एवं पंजीयन कराने संस्था के इंस्टीट्यूट 196 जोनल मार्केट सेक्टर 10 एवं मोबाइल नंबर 94225 579 79 एवं 83050 8 00 0 8 में संपर्क कर सकते हैं ज्ञात हो कि डॉक्टर संतोष राय इंस्टीट्यूट एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं 12वीं सीए सीएमए सीएस केतन ठक्कर सीए दिव्या रतनानी डॉक्टर पीयूष जोशी सीएमए अदिति गंगवानी अविनाश कौर सिमरन कौर अमित वफा ना प्रमुख है|