पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
रायपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नए संसद भवन को लेकर तरह-तरह के बयान देकर विरोध कर रही है। आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर स्वंतत्र भारत में निर्मित संसद भवन पर कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति कर रही है उनकी छोटी मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत का बढ़ता विकास,गौरव और सम्मान देखा नहीं जा रहा है। इसलिए वह विलाप करके इस शुभ अवसर को बाधित करना चाह रही है यही कारण है कि कांग्रेस लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन के निर्माण से नाखुश होकर तरह-’तरह के बयान देकर विरोध कर रही है।
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विरोध करने का केवल नाटक कर रही है जब भारत देश के आजादी के बाद कांग्रेस जब केन्द्र की सरकार थी तब संसद भवन का निर्माण तो कर नहीं पाई अब जब भारत लगातर विकास कर रहा है, विश्व में भारत का मान बढ़ रहा साथ ही पूरे भारत देश की जनता गौरव महसूस कर रही तब कांग्रेस उस पर विरोध कर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस तरह की नीति को लेकर चल रही है इस बात को देश की जनता भली-भंति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद भवन के लोकार्पण में विरोध करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है और इस लिये इनको विरोध करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस लोकतंत्र को लेकर नहीं बल्कि पूरी तरह से परम पारिवारिक राजनीति कर रही है।