डॉक्टर्स के सहयोग से ही दुर्ग लोकसभा में 6 लाख पार का लक्ष्य पूर्ण होगा – ब्रजेश बिचपुरिया


दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर प्रदीप चौधरी द्वारा आज जीटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रियदर्शनी परिसर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा के लाभार्थी संयोजक श्री ब्रजेश बिचपुरिया जी शामिल हुए साथ में जिला अध्यक्ष महेश वर्मा जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक सत्येन ज्ञानी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.अनुज खरे, योगेंद्र सिंह,कन्हैया सोनी,भोजराज सिंह जी, संतोष मौर्य एवं बड़ी संख्या में डॉक्टर और जीटी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के स्टाफ उपस्थित हुए ।इस गरीमामय आयोजन में भिलाई चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर प्रदीप चौधरी के अथक प्रयास द्वारा वरिष्ठ नेता ब्रजेश बिचपुरिया जी एवं महेश वर्मा जी के सानिध्य में डॉक्टरों को भाजपा प्रवेश कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से भिलाई के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ राजेंद्र तिवारी ,सर्जन नवीन शर्मा ,सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ बनर्जी,डॉक्टर निशांत बघेल ,डॉ सुनील सिंह ,डॉ नवीन कौर ,डॉ सौरभ ,डॉ प्रज्ञा ,देवेश पुरोहित ,शशि गुरबाणी ,राजेंद्र गोस्वामी और लगभग 30 अन्य लोगों का भाजपा में प्रवेश कराया गया सभी डॉक्टरों ने प्रवेश के उपरांत भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन सहयोग देने का प्रण लिया l श्री ब्रजेश बिचपुरिया जी ने अपने उद्बोधन में सभी सम्मानित डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निवेदन किया कि आप समाज के सबसे प्रमुख दायित्व में बैठे हैं और अगर आप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जा रहे कामों को जन जन तक पहुंचाएंगे तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प है 400 पार का पूरा होगा और दुर्ग लोकसभा में आप सभी के सहयोग से हमारे द्वारा जो 6 लाख पार का लक्ष्य लिया गया है वह हम पूरा करने में सफल होंगे l



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *