टमाटर के साथ प्याज ने लगाई छलांग! हरी सब्जियों ने भी भरी रफ्तार, जानिए आज का ताजा भाव


Vegetable Price Today : आज सब्जियों का राजा कहे जाने वाले टमाटर ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। टमाटर का मूल्य पिछले एक सप्ताह में ही 20-30 रुपये से सीधा 120 से 140 तक पहुंच चुका है, जिस कारण सब्जियां का जायका बिगड़ने लगा है, जोकि प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो गया है। गृहणी इसके चलते अन्य विकल्प अपनान शुरू कर दिया है.

होलसेल मंडी में वीरवार को टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिका। अधिक वर्षा के कारण टमाटर की फसल खराब होने से इसके दाम में निरंतर बढ़ोंतरी हो रही है। गृहिणीयां अब सब्जी में टमाटर की जगह अचारी आम का इस्तेमाल कर रही हैं। होटल ढाबे वाले भी इस तरह का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्याज के साथ सब्जियों के दामों में भी इजाफा हो रहा है। जिससे आम आदमी का रसोई का बजट गिगड़ने लगा है।

आज सब्जियों के दाम-

देसी तोरी: 40 से 50 रुपये

देसी कद्दू: 40 से 50 रुपये

भिंडी: 40 से 50 रुपये

ग्वार फली: 100 रुपये

अरबी: 80

प्याज: 30 से 35 रुपये

आलू: 20 से 25 . 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *