दुर्ग । जिला विधायक वोरा एक मुंह दो बातें कर रहे हैं जैसा की विदित है कि, 16 मार्च 2023 को दुर्ग कलेक्टर ने एक आदेश पारित किया, जिसके तहत दुर्ग शहर में बोर खनन के हेतु अब परमिशन की अवश्यकता होगी है। क्योंकि दुर्ग में जल संकट गहराता जा रहा है। आगामी भीसड गर्मी को देखते हुए इस तरह के आदेश पारित किए गए हैं, क्योंकि इस आदेश पारित होने के विगत दो-तीन दिन बाद किसी आमुक व्यक्ति के द्वारा दुर्ग में आधी रात अवैध रूप से बोर खनन का कार्य किया जा रहा था और जब उन पर कार्यवाही कि गई तो उन्होंने दुर्ग विधायक को आधी रात बुला लिये और विधायक वोरा ने अधिकारी को कार्रवाई करने से रोक दिया। यहां से साबित होता है। एक तरफ खुद ही प्रशासन की व्यवस्था बिगड़ रहे हैं और दूसरी तरफ उसे दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं।
विधायक जी दोहरा व्यवहार करना बदन करे ,जनता को और न छले | पहले रोक लगा कर बाद मे दूरस्त करने का आडम्बर कर रहे हैं l हर काम अपनी सियासत बचाने के लिए कर रहे हैं , आप ये ना भूलें की जनता ने आपको आशीर्वाद राज्य की नीतियों के लिए दिया था खुद राज करने के लिए नहीं l