विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 7 अप्रैल 2025 को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 37 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित विविध विषयों को रंग-बिरंगी कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय रहा – “आधुनिक जीवनशैली: वरदान या अभिशाप?”। छात्रों ने दोनों पक्षों में अपने विचारों को तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे श्रोता वर्ग अत्यंत प्रभावित हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कहा –”स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ समाज की नींव है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि रचनात्मकता और संवाद कौशल का भी विकास होता है। एनसीसी की यह पहल सराहनीय है।”
डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, डीन (शैक्षणिक), ने भी अपने उद्बोधन में कहा –”आज की युवा पीढ़ी को अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य जागरूकता के ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. कृष्ण जीवन मंडल द्वारा किया गया तथा अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







