▫ “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत लोगो की कीमती जान बचाने यातायात पुलिस दुर्ग लगातार प्रयास किया जा रहा हैँ।








▫ लगातार 02 दिनों में 02 गंभीर मरीजों के समय पर उपचार हेतु ग्रीन कोरिडोर बनाया गया।
▫ विगत 04 माह में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 09 गंभीर मरीजों को समय पर ईलाज हेतु रायपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा
लगातार 02 दिनों में 02 गंभीर मरीजों के उचित ईलाज हेतु भिलाई हॉस्पिटल से रायपुर हॉस्पिटल ईलाज हेतु पहुंचाया गया जिसमें दिनांक 06 एवं 07 मई को मरीज ईलाज दौरान स्वास्थ्य सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम भिलाई सेक्टर 09 हॉस्पिटल से रामकृष्ण हॉस्पिटल ग्रीन कोरोडोर बना कर पहुंचाया गया। जिसकी यातायात व्यवस्था हेतु वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं हाइवे पेट्रोलिंग की सहायता से मात्र 40 मिनट में एम्बुलेंस को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से राम कृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया। जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग-02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा चौक/चौराहों में यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मोर्चा संभाला गया।
इस साल यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 04 माह में 09 गंभीर मरीजों के ईलाज हेतु ग्रीन कैरिडोर बनाया गया हैँ।