महाशिवरात्रि के उपलक्क्ष स्कंद्श्रम हुड़को भिलाई मे 23 से 27 फरवरी 2025 महारुद्रम का आयोजन किया जाएगा


महाशिवरात्रि के उपलक्क्ष स्कंद्श्रम हुड़को भिलाई मे 23 से 27 फरवरी 2025 महारुद्रम का आयोजन किया जाएगा । महाशिवरात्रि पर्व का यह 16वा वर्ष है । प्रथम दिन दिनाक 23 फरवरी 2025 प्रातः 07:00 बजे गणपती पूजा से प्रारभ हुआ उसके पश्चायत महासङ्ग्ल्पम, अनुगनाई एवं महान्यासम से पूजा की शुरुवात हुई | उसके उपरांत 12 बजे से महारुद्रम जाप, अभिषेकम एवं दोपहर दीप आराधना की गई |









यह महरुद्रम जाप 23.02.2025 सुबह से प्राम्भ होकर 27.02.2025 फरवरी सुबह 04:45 तक लगातार किया जाएगा एवं सुबह 27.01.2025 प्रातः 10:00 बजे से हवन कलश अभिषेकम तथा भगवान शिव की महादीप आराधना की जायेगी । यह महरुद्रम 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम 11 बार रुद्रअभिषेक होता है 11 वेदचर्यों द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम का 121 बार जाप एकादशी रुद्रअभिषेक होता है । 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 काल मे 11 बार रुद्रम एवं चमकम का जाप करने पर महारुद्रम होता है । स्कंद्श्रम महारुद्रम का यह 16वा वर्ष है । महा रुद्रम “सर्वशक्तिमान” अरबब्रह्म भगवान शिव से प्रार्थना करने का एक अनूठा अनुष्ठान है – जिसे इरोड (तमिलनाडु) के श्री सप्तगिरि सस्त्रिगल के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों की टीम द्वारा किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *