महाशिवरात्रि के उपलक्क्ष स्कंद्श्रम हुड़को भिलाई मे 23 से 27 फरवरी 2025 महारुद्रम का आयोजन किया जाएगा । महाशिवरात्रि पर्व का यह 16वा वर्ष है । प्रथम दिन दिनाक 23 फरवरी 2025 प्रातः 07:00 बजे गणपती पूजा से प्रारभ हुआ उसके पश्चायत महासङ्ग्ल्पम, अनुगनाई एवं महान्यासम से पूजा की शुरुवात हुई | उसके उपरांत 12 बजे से महारुद्रम जाप, अभिषेकम एवं दोपहर दीप आराधना की गई |








यह महरुद्रम जाप 23.02.2025 सुबह से प्राम्भ होकर 27.02.2025 फरवरी सुबह 04:45 तक लगातार किया जाएगा एवं सुबह 27.01.2025 प्रातः 10:00 बजे से हवन कलश अभिषेकम तथा भगवान शिव की महादीप आराधना की जायेगी । यह महरुद्रम 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम 11 बार रुद्रअभिषेक होता है 11 वेदचर्यों द्वारा 11 बार रुद्रम एवं चमकम का 121 बार जाप एकादशी रुद्रअभिषेक होता है । 11 वेदाचर्यों द्वारा 11 काल मे 11 बार रुद्रम एवं चमकम का जाप करने पर महारुद्रम होता है । स्कंद्श्रम महारुद्रम का यह 16वा वर्ष है । महा रुद्रम “सर्वशक्तिमान” अरबब्रह्म भगवान शिव से प्रार्थना करने का एक अनूठा अनुष्ठान है – जिसे इरोड (तमिलनाडु) के श्री सप्तगिरि सस्त्रिगल के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों की टीम द्वारा किया जाएगा।