उत्तर प्रदेश। करवा चौथ पर एक महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखी थी और घर में पति का इंतजार कर रही थी. इस बीच पति की मौत की खबर आई, इस खबर से घर की खुशियाँ मातम में बदल गई। विद्युत निगम में संविदा पर कार्यरत पति की लाइन दुरुस्त करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.
बता दे कि मगोर्रा के गांव नगला खेरा निवासी मानसिंह (34) बुधवार दोपहर 1 बजे गांव में ही बिजली खंबे पर कार्य कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही उसके घर में शोक की लहर दौड़ गई. करवा चौथ की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मानसिंह और पत्नी सुनीता के दो बेटे है कृष्णा और कपिल, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।