19 अप्रैल को अंजोरा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव


दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत शक्ति केन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक की महत्वपूर्ण बैठक सहित अन्य संगठनात्मक विषयों की समीक्षा संबंधी संवाद कार्यक्रम दिनाँक :- 19 अप्रैल 2023, बुधवार को दोपहर 03 बजे प्लेजर क्लब, अंजोरा (ख) में आयोजित किया गया है।
जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि उक्त बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव सम्मिलित होंगे और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का ये पहला प्रवास है। इस बैठक में दुर्ग जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल, भिलाई जिला भाजपा प्रभारी संदीप शर्मा, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास उपस्थित रहेंगे।
उपस्थित रहेंगे।

उक्त बैठक हेतु जिला भाजपा दुर्ग द्वारा विधानसभा बैठक संयोजक दिलीप साहू (जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्ग) एवं सहसंयोजक नीलेश अग्रवाल (जिला सह कोषाध्यक्ष दुर्ग) को नियुक्त किया गया है जो कि बैठक के व्यवस्थित संचालन, प्रबंधन और समन्वय के साथ-साथ उपस्थिति एवं प्रपत्र के संकलन आदि कार्य सुनिश्चित करेंगे। बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अपेक्षित कार्यकर्ताओं में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के समस्त शक्ति केन्द्र के प्रभारी, संयोजक,सह संयोजक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ज़िला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच, सरपंच, पार्षदगण, विधानसभा कोर कमेटी सदस्य, स्थानीय पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री सहित मंडल कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *