बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हिट एण्ड रन की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश सिचव ने कांग्रेस के नेताओं को वाहन से कुचलने की कोशिश की । इस घटना में कांग्रेस के दो नेताओं को गंभीर चोंटे आई है। घायलों को उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान घटना स्थल पर और लोग भी मौजूद थे जो बाल-बाल बच गए। इस घटना की शिकयात थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया है कि एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने षडयंत्र पूर्वक इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है।