अब राजधानी में भगवान भी नहीं सुरक्षित, दिनदहाड़े मंदिरों से गहने और चांदी की आंखें हुई चोरी


रायपुर। राजधानी के रामकुंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े पांच मंदिरों को निशाना बनाया, जिनमें हनुमान और शिव मंदिर भी शामिल हैं। चोरों ने देव प्रतिमाओं से चांदी की आंखें, मुकुट और अन्य कीमती गहने चोरी कर लिए। हनुमान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चांदी की आंखें उखाड़ ली गईं, जबकि शिव मंदिर से मुकुट पार कर लिया गया।

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। मंदिर समिति ने फुटेज को आजाद चौक थाने में सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को मंदिरों के आसपास घूमते और अंदर जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

श्रद्धालुओं में गुस्सा

मंदिरों में चोरी और देव प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं से श्रद्धालु बेहद आक्रोशित हैं। वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

दिनदहाड़े वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पार्षद दीपक जायसवाल ने बताया कि चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ था। सुरक्षा के अभाव में मंदिरों में दिन के समय ताला नहीं लगाया जाता, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घटना में किसी नशेड़ी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की इन घटनाओं ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालु चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे और दोषियों को सख्त सजा दिलाए।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *