अब दुविधा खत्म हुयी सारी घर पहुँच सेवा देने आ गए है संगवारी…27 से अधिक सेवाएं बस एक कॉल पर


भिलाई-छत्तीसगढ़ शासन का घर बैठे सुविधा लोगों को ना लाइन लगाने का झंझट नाही (धूप,पानी, आंधी) में निकलने का एक कॉल लगाइए सेवा में उपलब्ध होंगे या घर बैठे आपका काम हो जाएगा फोन नंबर 14545 एक फोन से आपके 27 का नगर निगम भिलाई में जारी किए नगरी प्रशासन व विकास विभाग छत्तीसगढ़ नगर निगम भिलाई









अब दुविधा खत्म हुयी सारी घर पहुँच सेवा देने आ गए है संगवारी

27 से अधिक सेवाएं बस एक कॉल पर …
1) मूल निवासी प्रमाण पत्र
2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
3) अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
4) आय प्रमाण पत्र
5) दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर-डिजिटल (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति)
6) मृत्यु प्रमाण पत्र
7) विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र
8) नया राशन कार्ड APL
9) नया राशन कार्ड BPL
10) राशन कार्ड सरेंडर / ट्रान्सफर
11) राशन कार्ड भर जाने पर
12) राशन कार्ड में सुधार के लिए
13) राशन कार्ड मे सदस्य जोड़ने / हटाने के लिए
14) राशन कार्ड खो जाने/गुम जाने पर
15) जन्म प्रमाण पत्र
16) दुकान और स्थापना पंजीकरण
17) भूमि सूचना (भूमि उपयोग)
18) जन्म प्रमाण पत्र सुधार
19) मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार
20) विवाह प्रमाण पत्र सुधार
21) आधार मोबाइल नंबर अपडेट
22) बाल आधार नामांकन (0-5 वर्ष)
23) पैन कार्ड
24) पैन कार्ड सुधार
25) पैन कार्ड डुप्लीकेट
26) असंगठित श्रमिक पंजीयन
27) असंगठित श्रमिक पंजीयन सुधार
अधिक सुविधा के लिये क्यु आर कोड को Scan कर मोर संगवारी App के माध्यम से Appointment बुक करें।
आपकी सेवा में हर दिन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक
14545
टोल-फ्री नंबर
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़
नगर पालिक निगम भिलाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *